भीलवाड़ा (Bhilwara) के मांडलगढ़ (Mandalgarh) में मां ने अपने दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी, बाद में खुद भी जहर खा लिया। गांव में दहशत और मातम।
भीलवाड़ा
जिस आंचल में सुरक्षा होनी चाहिए थी, वहीं से मौत निकल आई। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में रविवार को एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। एक मां ने अपने ही दो नन्हे बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी जहर खाकर जिंदगी-मौत से जूझने लगी।
मृत बच्चों में 8 वर्षीय भैरू और 5 वर्षीय नेहा शामिल हैं। दोनों की लाशें घर में खून से लथपथ हालत में मिलीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मां संजू तेली (35) ने धारदार हथियार से पहले दोनों मासूमों पर हमला किया। बच्चों को संभलने या चीखने तक का मौका नहीं मिला—मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं।
वारदात को अंजाम देने के बाद संजू ने आत्महत्या के इरादे से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते देख परिजन उसे आनन-फानन में मांडलगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस और स्पेशल टीम गांव पहुंची। घर के भीतर पसरा खून, बिखरा सामान और मासूमों के शव—हर चीज ने वारदात की भयावहता बयान कर दी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव और गृह क्लेश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। यह भी सामने आया है कि संजू लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और मानसिक तनाव में रहती थी। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजहों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मानपुरा गांव में मातम पसरा है। हर आंख नम है और हर सवाल का जवाब फिलहाल सन्नाटे में खोया हुआ है—आखिर एक मां का दिल इतना पत्थर कैसे हो गया?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
