भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की शनिवार को जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एसपी को ज्ञापन देने का फैसला किया गया।
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि मीटिंग में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि जिले में आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट, धोखाधड़ी, चोरी की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है। ऊपर से इस तरह की अपराधिक घटनाएं उसकी कमर तोड़ रही हैं। मीटिंग में सभी व्यापारियों ने गहरी चिन्ता जाहिर करते हुए एसपी भरतपुर को ज्ञापन देने का निर्णय किया।
नुकसान की भरपाई करे सरकार
विपुल शर्मा ने बताया कि मीटिंग में कहा गया कि दंगों के कारण जिन व्यापारियों की कई-कई दिन दुकानें बंद रहती हैं, आगजनी इत्यादि के कारण जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जानी चाहिए। क्योंकि इन दंगों में व्यापारियों का कोई हाथ नहीं होता है।
मीटिंग में आरोप लगाया गया कि बांट एवं माप तौल विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से पैसे ले लिए जाते हैं और रसीद नहीं दी जाती है। ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल द्वारा तुरन्त ही सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर समस्या का निदान किया गया।
कार्यकारणी पुनर्गठन के लिए कमेटी का गठन
विपुल शर्मा के अनुसार भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ की वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल जुलाई महा में पूर्ण हो रहा है। उसके पुनर्गठन की तैयारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसका संयोजक भगवान दास बंसल को बनाया गया। बंसल ने सभी संगठनों के अध्यक्ष/ मंत्री से अपील करते हुए कहा कि जून में सभी संगठन ज़िला व्यापार महासंघ में अपनी मेम्बरशिप का रिनुअल करा लें।
मीटिंग का संचालन अनिल लोहिया ने किया। मीटिंग में मोहनलाल मित्तल, जयप्राकाश बजाज, प्रमोद सर्राफ, विपुल शर्मा, बंटू भाई, अशोक शर्मा, सुन्दर सिंह होलकर, श्रीकिशन, विष्णु लोहिया, प्रवीन कुमार, विनोद खण्डेलवाल, मुकेश चन्द, सोनू कुंतल, दिनेश गोयल, गौरव गर्ग, महावीर सिंह,सन्नी खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल, तेजवीर सिंह, गोपी सिंह के साथ- साथ काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
UP में भीषण सड़क हादसा, मैजिक-टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल
सेना में भर्ती के लिए सड़क पर लगा रहा था दौड़, वाहन रौंद गया
आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल
7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन
बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!
पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक् कला’
