भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) में पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा महारानी श्री जया महाविद्यालय (MSJ College) परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महा अभियान के तहत वृहद पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने महारानी श्री जया की मूर्ति पर पुष्पार्पण करके किया। उन्होंने जया पार्क में मौलश्री का पौधा भी रोपा।
विशिष्ट अतिथि मानस सिंह IFS उप वन संरक्षक वन्यजीव केवलादेव उद्यान, गणेश नारायण वर्मा IFS उप वन संरक्षक वन विभाग भरतपुर एवं अभयवीर सोलंकी जिला परिषद सदस्य रहे। सोसायटी के भामाशाह डॉ.संगीता अग्रवाल, डॉ. रितु गुप्ता और रंजीत सिंह का सोसायटी उपाध्यक्ष सुनीता पांडे और संगीता चतुर्वेदी द्वारा स्वागत किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया और सोसायटी का उत्साह वर्धन कियाl जाने माने प्रकृति प्रेमी डॉ. प्रदीप डागुर ने समिति के आग्रह पर सपत्नीक पधार कर महाविद्यालय में पौधारोपण किया एवं अपने अनुभवों से समिति को लाभान्वित किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरवीर सिंह के दिशा निर्देशन में समिति के कर्मठ सदस्य गत एक माह से इस महाकुंभ की तैयारी में जुटे थे जिसमें स्थान एवं पौधों का चयन, उनकी सुरक्षा के लिए सीमेंट के खंबे गढ़वाकर कंटीले तारों की फेंसिंग एवं खाद आदि की व्यवस्था प्रमुख थे। पौधारोपण के लिए महाविद्यालय परिसर में 10 ब्लॉक चिन्हित किए गए तथा उनमें योजनाबद्ध तरीके से पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्रशासन, आचार्यों, कार्यालय स्टॉफ तथा कर्मचारियों, एनसीसी एवं NSS के छात्रों का इस पुनीत कार्य में समिति को भरपूर सहयोग मिला एवं सहजता से सभी पौधे लगा दिए गए।
जिला कलेक्टर के आह्वान पर यह संकल्प भी लिया गया कि आगामी 3 वर्षों तक हम सभी मिलकर इन पेड़ों की देखभाल करेंगे ताकि निश्चित रूप से यह पौधे विराट वृक्ष का रूप ले सके। समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 500 पौधे कदम, पीपल, पाखर, नीम, गुलर, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास, मौलश्री एव फूले के पौधे लगाए। महासचिव सतेन्द्र यादव ने समिति की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत कर समिति के भावी कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। समिति की कटिबद्धता एवं परिश्रम की महाविद्यालय परिवार ने बहुत प्रशंसा की तथा समिति के साथ पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के 5 सदस्यों ने हरित बृज सोसायटी की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अशोक गुप्ता ने किया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें