भरतपुर
भारत विकास परिषद भरतपुर मुख्य शाखा की सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह स्थानीय गिरीश रिसोर्ट काली की बगीची पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य उद्बोधक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत कार्यवाहक रमेश पारीक ने उपस्थित सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह नियमित रूप से अपने जीवन में विभिन्न सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यों का निष्पादन करें तथा अधिक से अधिक प्लास्टिक सामानों का उपयोग करने से बचेंl साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अन्य लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह प्लास्टिक एवं उससे बने सामान का उपयोग न करें एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान करें। साथ ही अपने समाज के पिछड़े वर्ग की हर संभव मदद करें जिससे इस समाज को भी अपने समकक्ष लाकर खड़ा किया जा सके।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो ने कहा कि हमें अपने जीवन में विभिन्न मूल्यों को पहले स्वयं अपनाना होगा। तत्पश्चात उन्हें अपनाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। जिससे समाज में सामाजिक सद्भाव कायम रखा जा सके और देश तेजी से प्रगति कर सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरान्त श्रीमती सुषमा शर्मा श्रीमती शशि सिंघल एवं श्रीमती ऊषा मित्तल द्वारा वंदे मातरम गायन किया गया। तत्पश्चात डॉ. त्रिलोक गुप्ता एवं डॉ.गिरधारी अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कियाl परिषद के वरिष्ठ सदस्य उमेश सिंघल द्वारा स्वागत भाषण एवं परिषद परिचय दिया गया। सचिव मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें परिषद द्वारा संपूर्ण वर्ष में किए गए विविध कार्यों का विस्तृत विवरण पेश किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र सिंह मग्गो द्वारा नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2024 25 को शपथ दिलाई गई। इसमें सीए. विनय गर्ग को अध्यक्ष, मुकेश कुमार गुप्ता आइसीआइसीआइ बैंक वालों को सचिव, सीए. राकेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती अंजना बंसल को महिला प्रमुख के रूप में परिषद पिन लगाकर दायित्व ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष का सीए. विनय गर्ग ने कहा कि परिषद द्वारा गत 30 वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित किए गए हैं। आने वाले वर्ष में भी परिषद द्वारा जनहित के विभिन्न कार्य संपन्न किए जाएंगे तथा प्रतिवर्ष किए जाने वाले परिषद के विभिन्न प्रकल्पों को भी पूरा किया जाएगा। आगामी वर्ष में ऐसा प्रयास किया जाएगा कि परिषद द्वारा कोई एक स्थाई प्रकल्प नियमित रूप से चलाया जा सके। इसके बाद परिषद अध्यक्ष द्वारा सात नए सदस्यों को परिवार सहित परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई और उन्हें परिषद परिवार में शामिल किया गया।
नवीन सचिव मुकेश कुमार गुप्ता आइसीआइसीआइ बैंक वालों द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. लाला शंकर गयावाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पुलिस से घिरे गैंगस्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
