भरतपुर: दो लाख लेकर थमा दिया कांस्टेबल परीक्षा का फर्जी पेपर, पांच गिरफ्तार

भरतपुर 

भरतपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले लाखों रुपए लेकर अभ्यर्थियों को फर्जी पेपर थमा दिया। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह करीब दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के संपर्क में था। आशंका है कि गिरोह ने कुछ अभ्यर्थियों से लाखों रुपए ले लिए थे, लेकिन पेपर उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण गिरोह के पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोविन्द पुत्र धर्मसिंह गुर्जर (28) निवासी सोनोटी थाना उच्चैन, शुभम पुत्र सुरेंदर सिंह जाट निवासी कुरका थाना उच्चैन, रवि पुत्र सुरेन्द्र जाट (22) निवासी कुरका थाना उच्चैन, देवेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम निवासी कुंदेर थाना उच्चैन, राजासिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह (24) निवासी सोनोठी थाना उच्चैन है।

एसपी ने बताया कि इन आरोपीयों से पूछताछ में जानकारी मिली  कि शकील, देवेन्द्र, लालसिंह व हेमन्त की ओर से गिरोह बनाकर परीक्षार्थियों को झूठे प्रलोभन देकर परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने की धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है। परीक्षार्थी शुभम की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 की13 मई 2022 का प्रथम पारी का पेपर प्राप्त करने के लिए शकील गद्दी निवासी कुन्देर को दो लाख रुपए दिए, लेकिन शकील की ओर से किए गए वादे अनुसार परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध नहीं कराने पर शुभम ने दुबारा शकील से संपर्क किया तो शकील ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के फर्जी पेपर भेजकर अन्य लोगों को बेचकर पैसे कमाने का कहा, लेकिन सही पेपर नहीं होने के कारण पैसे नहीं मिले। इस पर शकील, लालसिंह, हेमंत, देवेन्द्र, शुभम, राजा, रवि, गोविन्द व हेमन्त की ओर से परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी कर रुपए कमाने के आशय से फर्जी पेपर उपलब्ध कराए गए।

हिरासत में लिए गए आरोपियों के मोबाइल में इससे संबंधित पेपर के नमूने व चैट मिलने से आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी देवेन्द्र, शुभम, राजा, रवि व गोविन्द से अनुसंधान किया जा रहा है।

बड़ी खबर: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट का आदेश जहां शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करें, वजू पर पाबंदी

भीषण सड़क हादसे में महिला ADJ की मौत, तीन घायल

दौसा में मर्डर: कुल्हाड़ी से सोते युवक की गर्दन काट डाली

भंडाफोड़: बैंक से लोन लेकर फर्जीवाड़े से बेच दी लक्जरी कारें, PNB मैनेजर सहित नौ गिरफ्तार

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा