भीषण सड़क हादसे में महिला ADJ की मौत, तीन घायल

बीकानेर 

बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में नुरसर और जालवाली के बीच सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महिला न्यायिक अधिकारी सरोज चौधरी (ADJ Saroj chaudhary died in road accident ) की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर परियोजना के एक अभियंता सरकारी गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ नूरसर की तरफ जा रहे थे इस बीच उनकी गाड़ी की सामने से आ रही निजी नंबर की बोलैरो से टक्कर हो गई निजी नंबरों की कार में महिला न्यायिक अधिकारी सरोज चौधरी सवार थीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठी महिला जज की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चौधरी अनूपगढ़ में एडीजी के पद पर कार्यरत थीं

वर्ष 2002 में एडीजे बनने से पहले सरोज चौधरी ने बीकानेर कोर्ट में प्रेक्टिस की। तब अधिवक्ता पाबूराम बिश्नोई के साथ उन्होंने तीन-चार साल तक प्रेक्टिस की और न्यायिक सेवा की परीक्षा दी। हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ, जिसके बाद वो अनूपगढ़ में एडीजे बनी। इससे पहले हनुमानगढ़ में भी न्यायिक अधिकारी के रूप में काम किया। हाल ही में श्रीगंगानगर में आयोजित एक मीटिंग के दौरान हुई मुलाकात को अब साथी जज याद कर रहे हैं।

बड़ी खबर: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट का आदेश जहां शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करें, वजू पर पाबंदी

भंडाफोड़: बैंक से लोन लेकर फर्जीवाड़े से बेच दी लक्जरी कारें, PNB मैनेजर सहित नौ गिरफ्तार

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा