रथयात्रा के दौरान भगवान श्रीजगन्नाथ के घोष से गूंज उठा पूरा भरतपुर शहर

भरतपुर 

भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समिति एवं इस्कॉन भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का कार्यक्रम होटल द पार्क में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूरे शहर में इस प्रकार का वातावरण छा गया, मानो कोई भगवान की एक झलक पाकर पूर्ण समर्पण करते हुए अपने पापों से मुक्ति चाहता हो। शहर के हर नर नारी बालक वृद्ध में रथ के रस्से को खींचने की होड़ लगी हुई थी। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। जय जगन्नाथ के घोष से पूरा शहर गूंज उठा। यात्रा में रथ पर से संतों द्वारा फल प्रसादी एवं पीछे-पीछे भगवान की खिचड़ी प्रसादी वितरित की जा रही थी, जिसे सभी ने असीम श्रद्धा से ग्रहण किया।

Rajasthan Budget 2024: विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, कई ऐलान, महिलाओं और कर्मचारियों को मिलेगा सस्ता लोन | जानें इसकी खास बातें

इस अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहिन सुभद्रा जी विग्रहों का वृन्दावन से आगमन होने पर होटल के मुख्य गेट पर पूर्व विधायक विजय बंसल, समिति संरक्षक संजीव गुप्ता, अध्यक्ष मोहन मित्तल, कार्यकम संयोजक विष्णु लोहिया, इस्कॉन के रसराज दास ने पुष्प वर्षा एवं विशेष प्रार्थना द्वारा भगवान की अगवानी कर उन्हें होटल के मुख्य हॉल में पुष्प सुसज्जित रंग विरंगी इन्द्रधनुषी छटा से अलौकिक स्टेज के आसनों पर आरूढ़ कराया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉ. अनिल यादव, जिला कलेक्टर एवं मृदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक का समिति पदाधिकारियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिंह प्रदान कर स्वागत किया। इनके द्वारा महाआरती करायी गई। दोनों अतिथियों ने अपने सम्बोधन में खुशी जाहिर करते हुए ऐसे आयोजनों के लिए अपनी शुभकामना दी। सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गई।

समिति महामंत्री महेशचंद सिंघल ने बताया कि इस्कॉन वृन्दावन के महन्तों द्वारा भगवान के विग्रहों को नवीन अलंकृत पोषाक धारण करायी गयी। पुष्प पत्र, इत्र, गुलाब जल एवं मलयागिरी चन्दन आदि से अनुपम श्रृंगार किया। विशिष्ट 56 प्रकार के व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया गया। संतों द्वारा भगवान की महिमा का गुणगान एवं हरिनाम संकीर्तन किया गया। इस्कॉन वृन्दावन के निर्देशक राधाश्याम सुन्दरदास ने भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की कथा सुनायी जिसको सुनकर सभी भाव विभोर हो गये। इस्कॉन भरतपुर जोन के निदेशक विष्णु नाम प्रभु ने भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रथ पर आरूढ़  भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है। ख्याति प्राप्त नृत्यांगना देवावलि देव ने भरत नाट्यम का मनमोहक मंचन किया।

यात्रा प्रारम्भ होने के लिए पुनः भगवान के विग्रहों को महन्तों द्वारा रथ पर आरूढ़ कराया गया। पुनः श्रृंगार एवं नारियल कपूर से भगवसान की आरती की गई। सीए अतुल मित्तल, अनुराग गर्ग, मयंक बंसल, सुनील प्रधान, विष्णु अग्रवाल, राजकुमार तिलकधारी द्वारा रोड पर झाडू लगाकर रथ के रस्से को खीचंते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया। रथ का सफल संचालन वृन्दावन के संत राजा राखल दास एवं संत मधुसूदन द्वारा किया जा रहा था। यात्रा में सबसे आगे चार घोड़ों पर संतों का दर्शन बैंड सस्वर मधुर ध्वनि तीन बग्गियों पर आसीन राधाकृष्ण, कृष्ण अर्जुन एवं राम दरबार की सजीव झाकियां अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। जगन्नाथ जी की पालकी सिर पर धारण कर भक्तों का मनोहारी नृत्य भक्तिभाव में हरीनाम संकीर्तन प्रत्येक दर्शक के हृदय में भक्ति एवं आस्था का संचार कर रहा था। यात्रा मार्ग सारस चौराहे से कलक्ट्रेट, बिजलीघर, मथुरा गेट, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली कुम्हेर गेट, ऑटो मोबाइल मार्केट होते हुए समापन स्थल जय शिव मैरिज होम तक भगवान की आरती एवं पुष्प वर्षा से स्वागत कर ठण्डे मीठे जलपान भक्तिभाव से समर्पित किये।

समिति पदाधिकारी संजीव गुप्ता, मोहन मित्तल, महेश सिंघल, राजेश चंद, विष्णु लोहिया, अर्जुन बंसल, महेश सर्राफ, रोहित राजपूत, विनोद मेडिकल, विनोद सिंघल आदि भी साथ रहे। समापन जय शिव मैरिज होम में संचालक मूलचंद द्वारा भगवान की आरती के साथ किया गया। सभी को भोजन प्रसादी परोसी गई। सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु रथ यात्रा कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे यात्रा मार्ग से लेकर समापन स्थल तक स्थानीय पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पैनी निगाह रखते हुए अद्वितीय सेवाएँ प्रदान कर रहे थे। 

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट में जिला जज के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें डिटेल

Rajasthan Budget 2024: विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, कई ऐलान, महिलाओं और कर्मचारियों को मिलेगा सस्ता लोन | जानें इसकी खास बातें

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, 18 की मौत

OMG! काम का प्रेशर नहीं झेल पाया तो रोबोट ने कर लिया सुसाइड

रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार; DRM समेत कई अफसर गिरफ्तार, टेंडर के बदले मांगी थी लाखों की घूस | CBI की बड़ी कार्रवाई

NEET UG काउंसलिंग की तारीख को लेकर बड़ी खबर, हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही यह बात

Good News: कर्मचारियों के इन 8 भत्तों में होगा 25 फीसदी का इजाफा | 18 महीने के DA एरियर पर आया ये अपडेट

सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान

CGHS कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अब ये काम कर दिया अनिवार्य

राहुल गांधी ने संसद में हिन्दुत्व को लेकर ऐसा

सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी

Good News: राजस्थान में कर्मचारियों का बढ़ा DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने राजस्थान और यूपी सहित इन प्रदेशों के लॉ कॉलेजों को छात्रों को एडमिशन देने से रोका

Maternity Leave: केंद्र सरकार ने मैटरनिटी लीव के 50 साल पुराने नियम में किया बदलाव, अधिसूचना जारी | जानें डिटेल