नई दिल्ली
सीबीआई (CBI) ने शनिवार को रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण मध्य रेलवे के एक मंडल रेलवे प्रबंधक (DRM) और पांच अन्य अफसरों को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे के इन अधिकारियों पर घूस लेकर कुछ निजी कंपनियों को रेलवे के ठेके देने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में पांच सरकारी अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई ने रेलवे के जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है उनके नाम गुंतकल मंडल के डीआरएम विनीत सिंह के अलावा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (डीएफएम) कुंडा प्रदीप बाबू, वरिष्ठ मंडल अभियंता (डीईएन) समन्वय यू अक्की रेड्डी, कार्यालय अधीक्षक एम बालाजी और लेखा सहायक डी लक्ष्मी पाथी राजू है। वहीं इस मामले में बेंगलुरू में मौजूद कंपनी सी. एन. आर. प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी और हैदराबाद के रहने वाले बिचौलिए एन. रहमतुल्ला को भी हिरासत में लिया गया है।
सीबीआई ने रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए गुंतकल, अनंतपुर, नेल्लोर, तिरुपति, हैदराबाद, सिकंदराबाद और बेंगलुरु में तलाशी ली, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए, फिलहाल मामले में अभी भी जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि टेंडर देने, अन्य कामों के बदले और बिलों के जल्द प्रोसेस करने में कथित रूप से अनुचित लाभ लिया था। सीबीआई के प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया गया है कि गुंतकल मंडल रेलवे के अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर इन ठेकेदारों की न सिर्फ ठेके लेने में, बल्कि उसके बाद हुए काम के बिल पास करने में भी अनुचित मदद की और इससे सरकारी खजाने को गलत नुकसान हुआ।
लोकसभा चुनाव के बाद लेने वाले थे 10-10 लाख
CBI अधिकारी के अनुसार डीआरएम विनीत सिंह ने सोने के आभूषणों के रूप में कुल टेंडर राशि के 0.5 प्रतिशत की दर से अवैध रिश्वत मांगी, उन्होंने कहा कि तत्कालीन वरिष्ठ डीईएन समन्वय ने कथित रूप से 20 लाख रुपये की मांग की। आरोपी निजी व्यक्ति ने लोकसभा चुनाव के बाद गुंतकल डिवीजन के वरिष्ठ डीएफएम और अतिरिक्त डीआरएम को 10-10 लाख रुपये देने की योजना बनाई थी। वहीं एफआईआर में कहा गया है कि कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी ने कथित तौर पर एम. भीमा शंकर से कहा था, जो बेंगलुरु की एक अन्य कंपनी एमवीवी सत्यनारायण का प्रतिनिधित्व करते थे, कि वे डीईएन यू अक्की रेड्डी को कम से कम 10 लाख रुपये दें, जो कथित तौर पर उनके काम में बाधा डालने की धमकी दे रहे थे। यह भी आरोप लगाया गया था कि गिरफ्तार अकाउंट असिस्टेंट राजू ने कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी से टेंडर के लिए कुंडा प्रदीप बाबू को तत्काल रिश्वत देने के लिए कहा था।
11 लाख रुपये और गहने बरामद
इस मामले में सीबीआई ने जाल बिछाया और सीनियर डीएफएम को 10 लाख रुपये और कार्यालय अधीक्षक और एक अन्य अकाउंट असिस्टेंट को 50-50 हजार रुपये दिए गए। दक्षिण मध्य रेलवे, गुंटकल डिवीजन के उक्त डीआरएम के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान रिश्वत के रूप में लिए गए आभूषण बरामद किए गए।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET UG काउंसलिंग की तारीख को लेकर बड़ी खबर, हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही यह बात
राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त, तीन सूचना आयुक्तों की भी हुई नियुक्ति
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा | जानिए वजह
CGHS कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अब ये काम कर दिया अनिवार्य
RPSC: RAS मुख्य परीक्षा की डेट घोषित, इन परीक्षाओं की भी तारीख तय | जानें कब होंगी
राहुल गांधी ने संसद में हिन्दुत्व को लेकर ऐसा
सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
Good News: राजस्थान में कर्मचारियों का बढ़ा DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा