बैंककर्मी ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करें: विकास अग्रवाल | बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की मीटिंग में आह्वान

भरतपुर 

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भरतपुर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ की मीटिंग में सभी अधिकारियों को बैंक के परिचालन क्षेत्र में पूर्ण सजगता से कार्य करते हुए उत्तम ग्राहक सेवा के लिए प्रोत्साहित किया तथा बैंकिंग में दिन-प्रतिदिन हो रहे नवाचारों से प्रत्येक स्टाफ को अद्यतित रहने की सलाह दी।

शरद पूर्णिमा की रजनी में…

विकास अग्रवाल ने बैंककर्मियों का आह्वान किया कि बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही डिजीटल सेवाओं का लाभ त्वरित रूप से जन सामान्य को उपलब्ध कराने एवं बैंक द्वारा आवास, वाहन एवं व्यापार ऋण का लाभ अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंचाएं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

इससे पूर्व बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने उप महाप्रबंधक का क्षेत्रीय कार्यालय में स्वागत किया एवं कहा कि किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रदेश में यह ग्रामीण बैंक पूरी निष्ठा के साथ अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है तथा भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनान्तर्गत अहम भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

सुनील अग्रवाल ने कहा कि बैंक को विगत 8 वर्षों से लगातार भारतीय बैंक संघ द्वारा टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ़ दी इयर सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।  साथ ही बैंक को उत्तरी भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण बैंक होने के पुरूस्कार से सम्मानित किया। बैंक के मुख्य प्रबंधक जे. पी. यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रशान्त पाराशर ने किया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

शरद पूर्णिमा की रजनी में…

कांग्रेस ने दी अब ये पांच नई गारंटी | सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में किया इनका ऐलान

राजस्थान के सीनियर IAS के घर ACB का छापा, जयपुर और सीकर में कार्रवाई | आय से अधिक संपत्ति का मामला