विधानसभा चुनाव-2023: आ गई भाजपा की पांचवीं लिस्ट, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को भी मैदान में उतारा | यहां देखिए लिस्ट 

जयपुर 

काफी माथापच्ची के बाद आखिर भाजपा की पांचवीं लिस्ट रविवार को घोषित कर दी गई। इस लिस्ट में पन्द्रह  उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा ने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को भी मैदान में उतार दिया है। पार्टी ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को भी उमीदवार घोषित किया है। वसुंधरा समर्थक कई चेहरों के टिकट इस सूची में कटे हैं। दो उम्मीदवारों को बदला गया है। 

आगरा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत | पैर उलझने से पटरी पर गिरे, शरीर से गुजर गई ट्रेन; देखें वीडियो

अब तक भाजपा 197 सीटों पर अपने उमीदवार घोषित कर चुकी है।  अब बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है। पहली सूची में 41, दूसरी में 83, तीसरी में 58 और चौथी में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। करीब एक हफ्ते पहले भाजपा शामिल हुईं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को सिविल लाइन सीट से पार्टी ने अपना उमीदवार बनाया है। पहले इस सीट पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी उमीदवार थे। वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा से उमीदवार बनाया गया है। जबकि जयपुर की किशनपोल सीट से संघ पृष्ठभूमि के पूर्व पार्षद चंद्रमोहन बटवाड़ा पार्टी के उमीदवार होंगे।

वहीं जयपुर से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वसुंधरा राजे के करीबी अशोक परनामी का आदर्श नगर से टिकट काटकर पार्टी ने रवि नैयर को मौका दिया है। सिविल लाइन सीट से दावेदार पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट दिया है

वसुंधरा राजे के खास निलंबित पूर्व विधायक विजय बंसल भी उमीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास और भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक विजय बंसल भरतपुर से पार्टी के उमीदवार होंगे। विजय बंसल बताए जाते हैं। हाल ही में वसुंधरा राजे उनके होटल पर मिलने आई थीं। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी भी थे टिकट के दावेदार थे। अब फिर वह बागी होकर चुनाव लड़ सकते हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पत्नी डॉ. रितु बनावत का टिकट कटने से नाराज भरतपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने दिया इस्तीफा, फिर की बगावत, बयाना से निर्दलीय नामांकन भरवाया

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

वसुंधरा राजे को झटका: इन दो करीबी नेताओं के कटे टिकट, अब दोनों थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन | देवी सिंह भाटी को भी नहीं मिला टिकट

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

दो उमीदवार बदले
भाजपा ने दो सीटों पर अपने उमीदवार बदले हैं कोलायत सीट पर पहले पूनम कंवर भाटी को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन अब उनके ही बेटे अंशुमान सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया गया है। पूनम कंवर को टिकट देने पर देवी सिंह भाटी ने स्वयं नामांकन दाखिल करके पार्टी को सकते में दाल दिया था और अब पार्टी ने उनके पोते अंशुमान सिंह भाटी को टिकट देकर सबको चौंका दिया है। बारां अटरू से सारिका सिंह का नाम बदला है।  सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को प्रत्याशी बनाया है।