आगरा के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत | पैर उलझने से पटरी पर गिरे, शरीर से गुजर गई ट्रेन; देखें वीडियो

आगरा 

इस समय आगरा से चिकित्सा जगत की एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह की रविवार सुबह रेल पटरी पर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। वह बेटी को छोड़ने राजा की मंडी स्टेशन पर गए थे। ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर दो भागों में बंट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। आगरा के तमाम चिकित्सक और उनके शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए।

घटना रविवार सुबह आठ बजे की है। डॉ. लाखन सिंह गालव  प्लेटफार्म संख्या एक पर महाकौशल एक्सप्रेस में बेटी को बैठाने के लिए डिब्बे में चढ़ गए। स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दाे मिनट का है। बेटी को बैठाने के दौरान महाकाैशल एक्सप्रेस चल दी। जब बेटी को छोड़कर  ट्रेन से उतर रहे थे तो इस दौरान  उनका पैर किसी चीज में उलझ गया और वे फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। वह करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। और फिर जब तक वे संभलते तब तक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिर गए। ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई।  शरीर दो हिस्सों में बंट  गया। पटरी के एक साइड सिर तो दूसरी साइड डॉक्टर का धड़ पड़ा था। इधर बेटी को हादसे का पता चला तो वह कैंट स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही आ गईं।

दो बेटियां और बेटा भी डॉक्टर
डॉ. लाखन सिंह गालव का क्लीनिक आरबीएस कॉलेज के सामने हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भी उनकी ओपीडी चलती है। डॉक्टर लाखन सिंह गालव ने राजस्थान में उदयपुर मेडिकल कॉलेज से  एमबीबीएस और एमएस की थी। डॉक्टर लाखन सिंह गालव का आवास खंदारी क्षेत्र में है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों ही चिकित्सक हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पत्नी डॉ. रितु बनावत का टिकट कटने से नाराज भरतपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने दिया इस्तीफा, फिर की बगावत, बयाना से निर्दलीय नामांकन भरवाया

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

वसुंधरा राजे को झटका: इन दो करीबी नेताओं के कटे टिकट, अब दोनों थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन | देवी सिंह भाटी को भी नहीं मिला टिकट

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।