दौसा
दौसा (Dausa) जिले में लालसोट (Lalsot) के आयराखेड़ा गांव में सोमवार को संवेदनशीलता और सेवा की मिसाल देखने को मिली। अनुराग सेवा संस्थान (Anurag Seva Sansthan) द्वारा “अनुराग–31” कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आयोजित अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान में 43 पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अतिथियों ने पीपल के पौधे भी लगाए।
इतिहास रच गया राजस्थान | 61944 विद्यालयों में गूंजा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ संकल्प
संस्थान के संस्थापक संयोजक याराम शर्मा ने कहा कि वंचितों और जरुरतमंदों की सेवा करना ही जीवन की सच्ची सार्थकता है। उन्होंने इसे परमात्मा की सेवा के समान बताया। वहीं के.डी. पब्लिक स्कूल के संस्थापक हुकुम सिंह ने संस्थान की पहल को बालकों की शिक्षा के लिए अमूल्य योगदान बताया। प्रधानाचार्य होशियार सिंह ने कहा कि 31 वर्षों तक बिना किसी सरकारी या गैर-सरकारी सहायता के सेवा कार्यों को चलाना अपने आप में अद्वितीय उदाहरण है।

कार्यक्रम में संस्थान सचिव श्यामसुंदर शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा साहित्य, संस्कृति, समाज और प्रकृति से जुड़े 31 विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें 31 पिता-विहीन बेटियों के निःशुल्क विवाह भी शामिल हैं।
इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों का मंगल तिलक और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. अंजीव अंजुम ने किया और आभार के.डी. किड्स के प्रभात चौधरी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाजसेवी रोहित सिंह, भरत गुप्ता, उत्कर्ष रावत, सोनू शर्मा, भार्गव नारायण रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इतिहास रच गया राजस्थान | 61944 विद्यालयों में गूंजा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ संकल्प
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें