पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या करने वाले सभी 5 शूटर, 2 के पैर में लगी गोली, हथियार भी बरामद

जयपुर 

कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने वाले सभी पांचों शूटर्स को रविवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पेअर में गोली लगी है। 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।

बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गयादोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है सुरक्षा के मद्देनजर झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया हैशेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे हैं

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार और गाड़ियों के गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंगवार में शामिल चार आरोपियों की पहचान हिमांशु, सतीश, जतिन और नवीन उर्फ बॉक्सर के रूप में हुई है जबकि 2 आरोपियों हिमांशु और सतीश ने राजू ठेठ हाउस के सामने स्थित सीएलसी कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कराया था लॉरेंस ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है, यह भारत में वांटेड है दीपक टीनू को फ़रारी के दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था

पूलिस ने बताया कि राजू ठेहट की हत्या करने से पहले पूरी तरह रैकी की थी। उन्हें ठेहट के बाहर आने के बारे में पूरी जानकारी थी। यही वजह थी कि वारदात करने के बाद उनके चेहरे पर किसी तरह का खौफ नहीं था। वह हथियार हवा में लहराते हुए पहले पैदल गए और वहां से ताराचंद की गोली मारने के बाद कार लूट ली। कार से आरोपी वहां से भाग गए थे।

मास्टरमाइंड है लेडी डॉन!
गैंगस्टर राजू ठेठ और आनंदपाल के बीच रंजिश चलती थी आनंदपाल के मारे जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से हाथ मिला लिया था माना जा रहा है कि लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग ने मिलकर राजू ठेठ की हत्या करवाई है लेकिन लेडी डॉन अनुराधा ने इस हत्याकांड में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है उसका कहना है कि वह अपराध का रास्ता छोड़ चुकी है अनुराधा ने कहा है कि मेरा इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है मैं अब अपराध का रास्ता छोड़ चुकी हूं

राजू ठेठ इसी साल जेल से छूटा था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेठ को जान से मारने की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उसने 9 महीने पहले यानी 23 फरवरी को राजस्थान पुलिस के आला अफसरों को ई-मेल करके सुरक्षा मांगी थी इतना ही नहीं, राजू ठेठ ने मेल पर भेजे प्रार्थना पत्र में साफ कहा था कि उसकी जान को खतरा है और 4 विचाराधीन केसों की तारीख पर आते-जाते वक्त उसके साथ अनहोनी हो सकती है उसने राजस्थान पुलिस से दो सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाने का आग्रह किया था

शनिवार को रातभर सीकर के एसके हॉस्पिटल के बाहर राजू ठेहट के समर्थक प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना है कि ठेहट और किसान ताराचंद के शव तब तक नहीं उठाए जाएंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

अपनी सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में हैं RAS अफसर, सरकार से मांगे गनमैन | पदोन्नति, कैडर भी रिव्यू करने की मांग उठाई

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

नीड़ का बुनकर…

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का रुतबा: व्याख्याताओं की निकली एकमात्र तबादला सूची, सभी भरतपुर में खपाए

जल्दी ही मिलेगी हजारों थर्ड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति, डीपीसी को लेकर सरकार ने जारी किए ये निर्देश

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में निकलीं बम्पर भर्तियां, इस डेट से भरे जाएंगे आवेदन

सुनवाई में देरी पर भड़का हिस्ट्रीशीटर, चाकू लेकर कोर्ट में महिला जज की ओर दौड़ा

इस सरकारी बैंक में अब रविवार नहीं शुक्रवार को होगा साप्तहिक अवकाश, खड़ा हुआ बवाल

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान