आधी रात बाद जयपुर के फाइव स्टार होटल में 15 थानों की पुलिस ने मारी रेड, हुक्का पीती, जाम छलकाती मिलीं 16 लड़कियां, 28 अय्याश युवक भी पकड़े  

जयपुर 

राजधानी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में शुक्रवार आधी रात के बाद करीब ढाई बजे 15 थानों कमी पुलिस ने एकसाथ रेड मारी। इस दौरान 16 युवतियां लड़कों के साथ जाम छलकाती मदहोश हालत में मिलीं। पुलिस ने मौके से 28 लड़कों को भी पकड़ा है।

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

पुलिस ने यह छापा जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में होटल रमाडा के मेनारी क्लब में मारा जहां काफी संख्या में युवक-युवतियां शराब पार्टी करते हुए मिले। पुलिस को इस होटल की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में 15 थानों की पुलिस ने एकसाथ रेड मारी जहां पर होटल के मेनारी क्लब में काफी संख्या में युवक-युवतियां शराब पार्टी करते हुए मिले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम से सत्यापन करवाने के बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया हैसंबंधित आदर्श नगर थाने को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई कार्रवाई होने के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस को मौके पर बुलवाया गया

पुलिस ने मौके पर बड़ी बसें मंगाई और 16 लड़कियों सहित कुल 44 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में नाइट क्लब का स्टाफ भी शामिल है। रात करीब 3:30 बजे जब पुलिस की टीमें नाइट क्लब का कोना कोना छान रही थी। तब पता चला कि नाइट क्लब के ओपन एरिया में भी क्लब संचालक की ओर से शराब परोसी जा रही थी। साथ ही हुक्का भी सर्व किया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लड़कियां कमरों में जाकर दुबक गई लेकिन पुलिस ने सबको ढूंढकर बाहर निकाला और कार्रवाई को अंजाम दिया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ केअनुसार रात 11 बजे के बाद शहर में नाइट क्लब चालू नहीं रख सकते इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक होटल में क्लब और शराब पार्टी चल रही थी. शिकायत मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को मौके पर भेजकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया सत्यापन करने के बाद बीती रात को करीब 2:30 बजे 15 थानों की पुलिस ने रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया पुलिस की कार्रवाई शनिवार सुबह तक जारी रही रातों-रात पुलिस के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी भेजा गया होटल में करीब 16 लड़कियां और 28 लड़के शराब पार्टी, सिगरेट और हुक्के का उपयोग करते हुए पाए गए डिस्को चल रहा थाकोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई भी की गई है होटल के क्लब के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें