शिक्षा मंत्री के गृह जिले में 7 फरवरी को समायोजित शिक्षाकर्मियों का डेरा, 10 फरवरी को आमरण अनशन

सीकर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

इन दिनों राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का गृह जिला सीकर चर्चा के केन्द्र में बना हुआ है। पिछले कई दिनों से प्रदेशभर के समायोजित शिक्षाकर्मी बारी – बारी से सीकर जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन कर रहे हैं। सात फरवरी रविवार के दिन प्रदेश के सभी जिलों से समायोजित शिक्षाकर्मियों को सीकर बुलाया गया है। इस दिन ये शिक्षक विशाल रैली निकालेंगे। उन्होंने 10 फरवरी से सीकर में ही आमरण अनशन शुरू करने की भी घोषणा की है। और कहा है कि वे शिक्षा मंत्री के गृह जिले में तब तक डेरा डाले रहेंगे जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।

 समायोजित शिक्षाकर्मी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं कर रही। ब्यूरोक्रेट्स इस मामले में राजस्थान सरकार को भटका रहे हैं।

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के महामंत्री शिवशंकर नागदा ने बताया कि सीकर की धरा पर चल रहा क्रमिक अनशन को 9 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद दस फरवरी से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदला जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आमरण अनशन के दौरान हमारे प्राण भी चले जाएं लेकिन तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन तब तक चलेगा जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाती।

संचालन समिति के संयोजक यथार्थ खींची ने बताया कि पूरे राजस्थान के सभी जिलों से हजारों शिक्षाकर्मी सात फरवरी को सीकर पहुंचेंगे। उनकी  अम्बेडकर सर्किल से एक विशाल रैली अपराह्न तीन बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।

इन संगठनों ने दिया समर्थन
रैली को राजस्थान शिक्षकसंघ शेखावत, राजस्थान कर्मचारी महासंघ, रेसला तथा भारतीय मजदूर संघ ने समर्थन दिया है।

आठवें दिन भी जारी रहा अनशन
इधर राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, प्रदेश महामंत्री शिवशंकर नागदा तथा प्रदेश उपसभाध्यक्ष यथार्थ खींची के नेतृत्व एवं जयपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह शेखावत की अगुवाई में जिला कलेक्ट्र सीकर के सामने क्रमिक अनशन के आठवें दिन जयपुर और नागौर के दिनेश चंद्र पुरोहित, हरीशचंद्र सोनी, गिरधारी लाल सैन, नाथाराम जाट, हनुमानाराम, रामरतनशर्मा, मोहनलाल जाट, उर्मिला शर्मा, सरोज शर्मा, विमला राठौड़, उमा शर्मा, शिवशंकर नाथ, डा.रमेशचंद्र, देवेन्द्र दत्त, शीतल प्रसाद, केशव कुमार, आनन्द स्वरूप मिश्रा, भैरुलाल, धर्मपाल सिंह, गोपाल लाल,  बाबूलाल बुनकर, मनोज कुमार, प्रदीप प्रकाश शर्मा, रामकरण जाट, वासिक हुसैनखान, बाबूलाल जांगिड़ सहित 51  शिक्षाकर्मी अनशन पर बैठे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS