किसानों की सभा में उठी मांग, कृषि कानूनों को वापस ले सरकार

भरतपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भरतपुर जिले के उपखण्ड डीग के गांव बहज में 6 फरवरी को हजारों किसानों की सभा में केंद्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को काला कानून बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की गई। सभा में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की गई।

 मंच से आह्वान किया गया कि  केंद्र सरकार ने किसानों के हित में तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया तो भरतपुर जिले के किसान आंदोलन को सहयोग करेंगे। सभा में लगभग 3000 किसान शामिल हुए। क़रीब तीन घंटे तक चली सभा को डीग कुम्हेर  के विधायक विश्वेंद्र सिंह, चाकसू के विधायक एवं भरतपुर प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी,  नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार,  युवराज अनिरुद्ध सिंह आदि ने संबोधित किया ।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS