आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के 14 हजार करोड़ के घोटाले के मामले में एक और मुकदमा उसके निदेशक और मैनेजरों के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह मुक़दमा जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज हुआ है। इसमें हजारों रुपए निवेश करवाने और बाद में उन्हें नहीं देने की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला दर्ज होने के बाद सांगानेर पुलिस अब पूछताछ़ में जुटी है। मुकदमा जयपुर के रजनी विहार में रहने वाले अभिनव शर्मा ने दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया कि कोऑपरेटिव सोसायटी के मुकेश मोदी, राहुल मोदी सहित अन्य लोगों ने उसकी मां मधु शर्मा और कृतिका शर्मा को सोसायटी में निवेश का झांसा दिया। इस दौरान हजारों रुपए निवेश करवाने के बाद तीन बॉन्ड दिए और कहा कि एक निश्चित समय में लाभांश के साथ निवेश की राशि वापस लौटा दी जाएगी। अब न तो निवेश की राशि लौटाई गई और न ही लाभांश दिया गया।