आचार्यश्री महाश्रमण 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ से करेंगे विहार, भीलवाड़ा में 18 जुलाई को होगा मंगल प्रवेश

भीलवाड़ा

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम् आचार्यश्री महाश्रमण जी का मर्यादा महोत्सव के पश्चात रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) से 22 फरवरी को विहार होगा।

आचार्य का नागपुर , इन्दौर , रतलाम , चित्तौड़गढ़ होते हुए 18 जुलाई को भीलवाड़ा में चतुर्मास के लिए प्रवेश होगा। प्रस्तावित यात्रा मार्ग की घोषणानुसार पूज्यप्रवर 21 से 26 मार्च तक नागपुर में प्रवास करेंगे।  इस दौरान वे  नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय मुख्यालय में पधारेंगे। अक्षय तृतीया पर 13 से 22 मई तक इन्दौर प्रवास रहेगा तथा इस दौरान पूज्य प्रवर का जन्मोत्सव व पट्टोत्सव का कार्यक्रम भी श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा । चित्तौड़गढ में 12 जुलाई को राजस्थान प्रवेश पर विशाल एवं भव्य स्वागत समारोह आयोजित होगा। भीलवाड़ा में आचार्य श्री का चतुर्मास कमला एन्क्लेव के सामने तेरापंथ नगर के पास आदित्य विहार में होगा, जहां चार माह के प्रवास के दौरान कई आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS