पदों का विवरण
Sub Inspector (A.P) 746
Sub Inspector (I.B) 64
platoon commander (R.A.C) 38
Sub Inspector (M.B.C) 11
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री। राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान व हिंदी में देवनागरी लिपि के बारे में जानकारी होना आवश्यक।
आयु सीमा: 20 से 28 वर्ष के बीच। एससी, एसटी, ओबीसी को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष एसएसटी अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शुल्क: सामान्य 350, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ₹250 और आरक्षित वर्ग sc-st के लिए ₹150 ।
वेतन: 930 ₹34800 प्रति माह सैलरी। अन्य भत्ते नियम अनुसार।