859 Sub Inspector की भर्ती शुरू, जानें क्या होगी प्रक्रिया और क्या होगा एक्जाम पैटर्न

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

नौ फरवरी से मांगे आवेदन,10 मार्च तक भरे जाएंगे

राजस्थान में उप निरीक्षक (Sub Inspector) के 859 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए  राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (RPSC) ने विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदोँ के लिए 09 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक आवेदन लिए जाएंगे। लंबे समय से बेरोजगार Rajasthan Police Sub Inspector भर्ती का  2021 का इंतजार कर रहे थे।

पदों का विवरण
Sub Inspector (A.P) 746

Sub Inspector (I.B) 64

platoon commander (R.A.C) 38

Sub Inspector (M.B.C) 11

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री। राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान व हिंदी में देवनागरी लिपि के बारे में जानकारी होना आवश्यक।

आयु सीमा:  20 से 28 वर्ष के बीच। एससी, एसटी, ओबीसी को  नियमानुसार छूट दी जाएगी। ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष एसएसटी अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शुल्क: सामान्य 350, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ₹250 और आरक्षित वर्ग sc-st के लिए ₹150 ।

वेतन: 930 ₹34800 प्रति माह सैलरी। अन्य भत्ते नियम अनुसार।

चयन प्रक्रिया
पहले लिखित परीक्षा। बाद में फिजिकल एंड मेडिकल टेस्ट और अंत में इंटरव्यू के बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। दो पेपर होंगे। पहला पेपर में हिंदी से संबंधित होगा तथा दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा ।

 फिजिकल: पुरुष के लिए ऊंचाई 167.6 सेंटीमीटर के साथ में सीना 152.4 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर फुलाव के साथ होना आवश्यक। महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 157.5 सेंटीमीटर और वजन 47 किलोग्राम रखा गया है। दौड़ 800 मीटर की होगी। पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थियों के लिए 13 फीट की लंबी कूद होगी और तीन अवसर दिए जाएंगे। पुरुषों के लिए 800 मीटर दौड़ के लिए 2 मिनट 40 सेकंड और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ के लिए 3 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाएगा। भूतपूर्व सैनिक के लिए 10 फीट की लंबी कूद होगी और तीन अवसर दिया जाएंगे। वहीं 800 मीटर दौड़ के लिए 3 मिनट 15 सेकंड का समय दिया जाएगा।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS