मासिक बंधी के SHO मांग रहा था चालीस हजार, बीस हजार रुपए लेते हुए ACB ने रंगे हाथों दबोचा

टोंक 

ACB ने एक SHO को मासिक बंधी के रूप में बीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उसके साथ में एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। SHO ने इस दलाल के जरिए मासिक बंधी के चालीस हजार मांगे थे।

गिरफ्तार SHO का नाम हरिनारायण मीणा है और वह टोंक जिले में पीपलू थाने में तैनात है। उसके साथ में जिस दलाल को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम भंवर लाल है। पुलिस उनके ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।

ACB  के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा अपने दलाल भंवर लाल (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी को बजरी परिवहन को निर्बाध रूप से चलने देने के लिए  मासिक बंधी के रूप में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद ACB की टीम ने दलाल भंवर लाल उर्फ रोडू सरपंच पुत्र रामलाल जाट निवासी झिराना को परिवादी से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी थानाधिकारी हरिनारायण मीणा पुत्र विजय लाल निवासी ग्राम किशोरपुरा पोस्ट बिन्दायका जयपुर को भी गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है

रेलवे के पूर्व अफसर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज, 5.89 करोड़ की घूस की रकम के साथ किया था गिरफ्तार

बाहरी उम्मीदवारों पर कांग्रेस में फूटे असंतोष के स्वर; वरिष्ठ नेता भरत सिंह बोले- राज्यसभा के जरिए ही जिन्दा रहना चाहते हैं ये लोग, जानिए और कौन हैं नाराज

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे ने एक झटके में बदल दिया 114 साल पुराना प्रशासनिक ढांचा, अब कर दिया ऐसा, जानिए पूरी डिटेल