जयपुर
राजधानी जयपुर में शनिवार आधी रात के बाद करीब दो बजे भीषण एक्सीडेंट में दो स्टूडेंट सहित तीन लोगों की जान चली गई। तीनों लग्जरी कार में सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी ट्रक यू टर्न ले रहा था। इसी दौरान बेकाबू कार उसमें जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
हादसा प्रतापनगर में एनआरआई सर्किल के पास हुआ जहां देर रात को एक मिनी ट्रक यू टर्न ले रहा था। इसी दौरान एक बेकाबू स्कोडा कार मिनी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अमीश वाधवा पुत्र राजीव वधवा निवासी मानसरोवर, वेदांत अहलूवालिया पुत्र गिरधर निवासी जगतपुर और विकास (कर चालक) के रूप में हुई है। वेदान्त लंदन से बीटेक कर रहा था और छुट्टियों में जयपुर आया हुआ था। वहीं अमीश वाधवा जयपुर इंजीनयरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर से बीबीए कर रहा था। कार चला रहे युवक का शव निकालने में करीब एक घंटा लग गया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। तीनों की उम्र 19-20 साल है।
एयर बैग तक फट गए
बताया जा रहा है कि वेंदात अहलूवालिया विदेश में पढ़ाई करता है वह जयपुर आया हुआ था। हादसा इतना तेज था कि एयर बैग तक फट गए, वे भी जान नहीं बचा सके। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने तीनों युवाओं को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मिनी ट्रक और कार को जब्त कर लिया है। जिस कार में तीनों सवार थे वह कार काफी स्पीड में बताई जा रही थी। हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मिनी ट्रक में सब्जियां भरी हुई थी। पुलिस मामले की जांच और अनुसंधान में जुटी है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें