जयपुर
राजस्थान में अगले कुछ ही घंटों में खतरनाक तूफान आने जा रहा है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस तूफान की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है जो प्रदेश में भारी तबाही मचा सकता है। इस तूफान में कई जिले प्रभावित होंगे। स्थानीय स्तर पर बने चक्रवात के कारण हवा की गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने हवा की बढ़ती गति और गंभीर स्थिति देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया।
इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से चलकर पाकिस्तान होते हुए राजस्थान आ रहे पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश करा रहे हैं। ताजा अलर्ट के अनुसार कुछ ही घंटों में प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों सहित आसपास के क्षेत्र में नया तूफान आ रहा है। इसकी रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे की है। मौसम केंद्र के अनुसार पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों सहित आसपास के कई जिलों में इस खतरनाक तूफान से तबाही देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों को आरेंज अलर्ट पर रखा है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह मौसम के अनुरूप काम करें। विभाग ने अगले दस घंटे के दौरान बारिश, बिजली, वज्रपात और अंधड़ आने की संभावना जताई गई है।
इस बीच पाकिस्तान से पहुंचे तूफान के कारण आज खाजूवाला और पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। कुछ ही घंटों में यह आगे बढ़ेगा। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहले से ही आंधी और बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। जारी अलर्ट के अनुसार आगामी तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 किमी, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी