टोंक
उदयपुर की वादियों में मौज मस्ती करने जा रहे पांच दोस्तों में से चार की जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोली मोड़ पर शुक्रवार रात आधी रात के बाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर कर किया गया है। सभी दोस्त भरतपुर जिले के निवासी बताए गए हैं। पुलिस दुर्घटना के कई घंटों बाद यह पता नहीं लगा पाई की दुर्घटना कर फरार हुआ वाहन कौनसा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दूनी की ओर से आई ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से यह भीषण हादसा हुआ।
इन दोस्तों ने रात करीब साढ़े गयारह बजे राजमार्ग के एक ढाबे पर खाना भी खाया। खाना खाने के बाद सभी उदयपुर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान अचानक सरोली मोड़ चौराहे पर किसी वाहन से उनकी कार टकरा गई। अचानक हुई दुर्घटना में चार दोस्तो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।

चौराहा स्थित होटल पर बैठे लोग भागकर मौके पर गए और पुलिस को सूचना देकर कार में बुरी तरह फंसे मृतकों एवं घायल को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जबकि गंभीर घायल को टोंक रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गयां, जहां उसका उपचार जारी है। शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शवों को उन्हें सौंप दिया।

घाड थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामां निवासी हैं। ये सभी लोग कार में सवार होकर शुक्रवार रात को उदयपुर घूमने के लिए जा रहे थे। देर रात करीब पौने एक बजे सरोली मोड़ तिराहे पर यह दर्दनाक हो गया। हादसे में पूरी कार चकनाचूर हो चुकी थी और मृतकों के शव उसमें बुरी तरह से फंसे हुए थे। चारों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक सभी मृतक भरतपुर जिले के कामां के रहने वाले थे। मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे का शिकार हेमंत अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, दिवाकर शर्मा पुत्र पवन शर्मा, अरिहंत जैन पुत्र कुमकुम उर्फ राजू जैन और कृष्णा पुत्र बाबूलाल सैनी हैं। गुलशन पुत्र हरभजन राजपूत घायल हो गया है।

बर्थडे सेलिब्रेशन का था प्लान
चारों दोस्त भरतपुर से उज्जैन घूमने के लिए निकले थे। सभी का उदयपुर में अरिहंत का जन्मदिन उदयपुर में सेलिब्रेट करना था। वहां से उज्जैन के लिए रवाना होना था। हादसे में मरने वालों में हेमंत की बर्तन की दुकान थी। दिवाकर जिम का संचालन करता था। गुलशन पढ़ाई करता था। अरिहंत की पत्थर की टाल थी और वह अपने अपने माता-पिता का अकेला लड़का था। हादसे के बाद व्यापार महासंघ के आह्वान पर कामां तहसील के बाजारों को बंद रखने का फैसला किया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज
- 2 बजे उड़ जाएगा बैंक! PNB को धमकी से दहशत, बम की तलाश में खंगाली गई इमारतें | दो संदिग्धों पर शक की सुई
- ‘जज सुपर संसद बनेंगे और राष्ट्रपति को निर्देश देंगे?’- उपराष्ट्रपति का न्यायपालिका पर तीखा वार
- भरतपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की नई उड़ान: नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
- भरतपुर में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम