मुंबई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर रिजर्व बैंक ने 5 करोड़ रुपए जुर्माना लगयाा है। बैंक पर फ्रॉड और संदिग्ध सौदों की रिपोर्टिंग नियमों के मुताबिक नहीं करने का आरोप है। इसके अलावा महाबलेश्वर अर्बन सहकारी बैंक पर 1 लाख रुपए और अलीबाग कोऑपरेटिव अर्बन बैंक पर भी 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। रिजर्व बैंक को अपनी वैधानिक जांच में पता चला था कि एक्सिस बैंक कुछ विशेष प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा था।
इसलिए लगा जुर्माना
Axis Bank पर लगाया गया ये जुर्माना 9 मई 2019 को ‘बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा’ के जरिए पेमेंट सिस्टम को मजबूत बनाने पर RBI की गाइडलाइंस नहीं मानने पर लगाया गया है। एक्सिस बैंक पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 47 A (1) (c) के साथ सेक्शन 46 (4) (i) के तहत कार्रवाई की गई है।
आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्सिस बैंक के जवाबों, मौखिक प्रस्तुतियों और बैंक द्वारा किए गए अतिरिक्त सबमिशन की जांच के बाद ये फैसला लिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि जुर्माना लगाना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है। हालांकि, इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।
एक्सिस बैंक के जवाब से संतुष्ट नहीं RBI
रिजर्व बैंक ने इसे लेकर एक्सिस बैंक को एक नोटिस भी जारी किया था, जिसमें बैंक से पूछा गया गया था कि प्रावधानों का पालन करने मे नाकाम रहने के कारण बैंक पर पेनाल्टी क्यों नहीं लगाई जानी चाहिए। इस नोटिस का जवाब एक्सिस बैंक की ओर से दिया गया और व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई, लेकिन रिजर्व बैंक जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और विचार के बाद RBI ने नियमों का पालन नहीं करने के चलते एक्सिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया।
दो और बैंकों पर भी पेनल्टी
RBI ने एक्सिस बैंक के अलावा दो को-ऑपरेटिव बैंकों पर भी नियमों के उल्लंघन के कारण पेनल्टी लगाई है। महाबलेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपये और अलीबाग को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर पांच लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। महाबलेश्वर बैंक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बैंक के डायरेक्टर के रिश्तेदार को लोन दिया था। अलीबाग को-ऑपरेटिव बैंक को ग्रॉस एक्सपोजर लिमिट का उल्लंघन करने पर ये पेनल्टी लगी है।
14 बैंकों पर लगा था जुर्माना
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही RBI ने कई नियमों के उल्लंघन के आरोप में 14 बैंकों पर जुर्माना लगाया था। रिजर्व बैंक ने NBFC को उधार देने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक समेत 14 बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा पर सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला