जोधपुर
जोधपुर (Jodhpur) के बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक सवार दो लुटेरों ने एक सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने एक फैक्ट्री के मुनीम से नोटों से भरा बैग छीन लिया, जिसमें 14 लाख 69 हजार रुपये थे।
घटना के बाद बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुनीम से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट किया और लुटेरों की तलाश के लिए टीमें गठित की। इस लूट में रैकी का शक जताया जा रहा है, क्योंकि लुटेरों को पहले से ही मुनीम के पास रकम होने की जानकारी थी।
घटना सुबह के वक्त तनावड़ा और सांगरिया फांटा के बीच हुई। चैनसुख सुथार की सांगरिया में उपकरण बनाने की फैक्ट्री है, और उन्होंने अपने प्लॉट के पैसे मुनीम राजेंद्र सिंह को दे रखे थे। बुधवार को सुबह चैनसुख ने राजेंद्र सिंह से पैसे मंगवाए, और वह बैग लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान बुलेट पर सवार लुटेरे ओवरटेक करके आगे आ गए और मुनीम का बैग छीनकर फरार हो गए।
राजेंद्र सिंह ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। बाद में मुनीम ने चैनसुख को घटना की जानकारी दी, और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। एडीसीपी निशांत भारद्धाज के अनुसार, लुटेरे हेलमेट पहनकर थे और उनका पता सीसीटीवी फुटेज से लगाया जा रहा है।
पुलिस को संदेह है कि मुनीम की रैकी की गई थी और इस घटना में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
साल में एक नहीं, दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा | जानें कब से बदल जाएगा परीक्षा का पूरा सिस्टम
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
