जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हॉस्पिटल को पहुंचे इन मेल में धमकी दे गई है कि ‘हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो।’
धमकी देने वाले ने अपनी पहचान ‘लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट’ के रूप में उजागर की है। धमकी की सूचना मोलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च शुरू किया। जयपुर में सबसे पहले मोनिलेक हॉस्पिटल(Monilek Hospital), इसके बाद गोपालपुरा मोड़ स्थित सीके बिरला (CK Birla)को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद से मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इमेल में लिखा है कि बम को अस्पताल बिल्डिंग के किसी कमरे के बिस्तर के नीचे और बाथरूम में छुपाया है।हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर के अनुसार एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को भेजा है। अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 13 मई को जयपुर सहित तमाम शहरों के स्कूलों को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने स्कूलों की जांच की थी। कहीं से भी किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं मिली थी। 12 मई को देश के जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के 12 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछले कुछ महीने में मेल कर धमकी देने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें