Punjab Election: पंजाब में चुनाव की तारीख बदली, रविदास जयंती के चलते किया बदलाव, अब इस दिन होगी वोटिंग

नई दिल्ली 

चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को सोमवार को बदल दिया यह फैसला रविदासजी की जयंती के चलते लिया गया है पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने वाले थे अब इस दिन चुनाव नहीं होंगे इसकी जगह अब 20 फरवरी 2022 की  मतदान की तारीख तय की गई है

संत रविदास जयंती की वजह से अमूमन सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए। इसके बाद आज चुनाव आयोग की बैठक हुई जिसमें पंजाब में वोटिंग 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को कराने का तय किया गया।

आपको बता दें कि पंजाब राज्य में रविदासिया और रामदासी सिखों सहित अनुसूचित जाति की आबादी 32 फीसद से अधिक है, इनका अधिकतर हिस्सा गुरु रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा रखता है, ऐसे में ये श्रद्धालु हर साल गुरु रविदास जयंती पर श्री गुरु महाराज की वाराणसी स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाते हैं लोग श्रीगुरू रविदास से जुड़े अन्य पवित्र स्थलों और तीर्थों की यात्रा भी करते हैं लिहाजा जयंती से दो दिन पहले 14 फरवरी को मतदान का दिन होने से काफी फर्क पड़ता इसे देखते हुए सभी दल मतदान की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे थे

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?