इस समारोह में वहां के चार सदस्यों ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चकित कर दिया। इनमें विजयपुर बी से निर्वाचित एक महिला सदस्य शिल्पा दुबेभी शामिल हैं। उन्होंने यही नहीं किया बल्कि समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में बड़ी निडरता से कहा कि उन्होंने संस्कृत में इसलिए शपथ ली क्योंकि यह देवों की वाणी है। उनका मानना है कि संस्कृत से ही सभी भाषाएं उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने ऐसा करके जिंदगी की नई शुरुआत की है। इसलिए मैं चाहती हूं कि उन देवों को नमस्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह नाममात्र की कसम नहीं है बल्कि दिल से ईश्वर को हाज़िर – नाजी होकर काम करने की शपथ ली है।
शिल्पा के अलावा जिन अन्य ने संस्कृत में शपथ ली उनके नाम हैं- जिला उधमपुर से परीक्षित सिंह, जूही मन्हास, पिंकी देवी। इसके अलावा बिश्राह से देवेन्द्र कुमार ने डोगरी भाषा में शपथ ग्रहण की। इससे पहले कभी भी संस्कृत में शपथ नहीं ली गई है। इन उम्मीदवारों की तरफ से पहले ही प्रशासन को सूचित किया गया था कि वह संस्कृत में शपथ लेंगे।