मथुरा
यूपी के मथुरा (Mathura) में बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे फरह के पास एसटीएफ (UP STF) के साथ हुई मुठभेड़ (encounter) के दौरान एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर और मुख्तार अंसारी का शूटर पंकज यादव ढेर हो गया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर 40 से ज्यादा केस दर्ज थे।
STF के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम को देर रात मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव की मूवमेंट मथुरा में है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की। इसी बीच खुद को घिरता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें पंकज यादव गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पंकज का साथी मौके से भाग निकला, उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। इनामी पंकज यादव के पास से एक पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। बयान में कहा गया है कि पंकज यादव गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए काम करता था। पंकज मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव तिहरपुर का रहने वाला था, उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था।
पंकज यादव पर 40 से ज्यादा संगीन मामले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश पंकज यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह मऊ जिले में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस कर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी था। वह काफी समय से फरार चल रहा था। उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा केस दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें