मिजोरम में 38 पत्नियों और 89 बच्चों के साथ दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का 76 साल की उम्र में रविवार 13 जून को निधन हो गया। 38 पत्नियां और 89 बच्चे होने के कारण जिओना चाना का परिवार मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे। मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जोरमथांगा ने उनकी मौत पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘मिजोरम और बकटावंग तलंगनुम में उनका गांव, परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था।