मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद , पूर्व सीएम ने की NIA जांच की मांग, पुलिस का दावा खुदकुशी की

मुम्बई  

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’  के बाहर जो संदिग्ध कार मिली थी उसके मालिक मनसुख हिरेन का शव पुलिस ने बरामद किया है इससे संदिग्ध कार मिलने के केस में बड़ा मोड़ आ गया है। वह ठाणे का व्यापारी है और क्लासिक मोटर्स का  मालिक है। ठाणे के DCP ने बताया कि मनसुख हिरेन ने कलवा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस छान बीन कर रही है।मनसुख गुरुवार से लापता थे।

इस मामले पर भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मैंने मनसुख हिरेन को संरक्षण देने के लिए सदन में सवाल उठाया था, क्योंकि वह इस पूरे मामले की मुख्य कड़ी थे। अभी हमें उनके आत्महत्या के बारे में पता चला है। यह इस मामले को और भी ज्यादा संदिग्ध बनाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आतंकी साजिश को देखते हुए हम मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग करते हैं।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी और मनसुख पर सवाल
फडणवीस ने कहा कि जब एंटीलिया के बाहर गाड़ी मिली तो वहां जो अधिकारी सबसे पहले पहुंचा, वो सचिन वझे थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के बाकी अधिकारी सचिन वझे के बाद पहुंचे थे। गाड़ी के मालिक के नंबर की जब सीडीआर निकाली गई तो पिछले साल 5 जून और 15 जुलाई को सचिन वझे से बातचीत की बात सामने आई। ये दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। अब गाड़ी मालिक कह रहा है कि गाड़ी चोरी हो गई थी और सचिन वझे का पहले वहां पहुंचना संयोग भी हो सकता है, लेकिन सवाल खड़े करता है।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS