गौहाटी यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, असम, खानापारा ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन असिस्टेंट (AEA), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, स्टेनो-टाइपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, PI / FI / FS /कंप्यूटर मैकेनिक ग्रेड-4 के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए xex.gauhati.ac.in पर 13 मार्च 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।