भरतपुर: आवारा सांडों की लड़ाई में एक जख्मी, नगर निगम हुआ पस्त

भरतपुर 

भरतपुर शहर के गली मोहल्लों में सांडों का आतंक बना हुआ है। शहर के सूरजपोल इलाके में दो सांडों के झगड़े की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया। इसी तरह जवाहर नगर कॉलोनी में आपस में एक घंटे तक लड़ते रहे सांड लहूलुहान हो गए  और रोड जाम हो गया।

सांडों और आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम में अलग से बजट भी आवंटित होता है, लेकिन इसके नाम पर अफसरों और ठेकेदार की मिलीभगत से कागजों में ही खानापूर्ति कर पैसा हजम हो जाता है। हकीकत में आवारा पशुओं को पकड़ा नहीं जाता और पकड़ा भी जाता है तो एक स्थान से दुसरे स्थान पर छोड़ दिया जाता है जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आए दिन लोग सांडों की लड़ाई में घायल होते रहते हैं। कई लोग तो अपनी जान तक गंवा चुके हैं।

इधर जवाहर नगर में  पार्षद दीपक मुदगल ने कहा कि निगम के उच्वाधिकारियों को कई बार लिखित में व सदन  में भी आवाज उठा चुके हैं लेकिन निगम अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है और शहरवासी प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो आमजन के साथ निगम के कान खोलने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।

ग्वालियर में बोलेरो ने एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर