मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, 3 की मौत, 17 घायल

मथुरा 

इस समय उत्तरप्रदेश के मथुरा से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इससे  एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल हो गए। घायलों का मथुरा अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे।

हादसा एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 88  के नजदीक रविवार आधी रात को हुआ। हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों को संभाला। हादसे के कारण मौके पर देर रात तक लंबा जाम लग गया था। डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। इसी दौरान एक्सप्रेस वे वह बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।

हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पलटने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सवारियां बचाने के लिए आवाज लगाने लगीं। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही DM पुलकित खरे और SSP शैलेश पांडे पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 9 की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया।

हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, सब सोए थे। अचानक तेज आवाज आई और हम सब एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। जब तक कुछ समझ पाते, बस में चीख-पुकार मच चुकी थी। ड्राइवर ने बस चलाने से पहले ही शराब पी थी। उसे बोतल फेंकते हुए देखा था।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग