नई दिल्ली
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए देश के छह राज्यों में 43 उम्मीदवारों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आज ये लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के नाम भी शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
दूसरी लिस्ट में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा इस लिस्ट में जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालोर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस की ओर जारी सूची के अनुसार राजस्थान में बीकानेर से पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, जोधपुर से करणसिंह उचियारड़ा, जालोर से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना और टोंक-सवाई माधोपुर से हरिश चंद्र मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है। राजस्थान में कांग्रेस के अभी भी 15 और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने बाकी हैं।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
योगी सरकार ने किया राज्य कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाने का ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
