केरल के कोच्चि जिले से एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है। रीजनल मैनेजर ने बैंक कैंपस और कैंटीन में बीफ खाने पर रोक लगाई तो गुस्साए कर्मचारियों ने वहीं बीफ पार्टी आयोजित कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मैनेजर ने बैंक की कैंटीनों में बीफ यानी गोमांस पर बैन लगाने का आदेश दिया है।
मामला कोच्चि की केनरा बैंक की एक शाखा का है। कर्मचारियों का आरोप है कि हाल ही में बिहार से ट्रांसफर होकर आए रीजनल मैनेजर ने आदेश जारी कर कैंटीन में बीफ परोसने पर रोक लगा दी, जबकि यहां परंपरा के तौर पर सप्ताह के कुछ दिनों में बीफ परोसा जाता है। रोक के विरोध में कर्मचारियों ने दफ्तर से बाहर निकलकर पराठे के साथ बीफ परोसा और बैन का खुला विरोध किया।
मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया। वामपंथी समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने फेसबुक पोस्ट में बीफ पार्टी का समर्थन करते हुए कहा— “केरल में क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह कोई ऊपरी अधिकारी तय नहीं करेगा। यह धरती लाल है और इसका दिल भी लाल है। जहां लाल झंडा लहराता है, वहां फासीवाद के खिलाफ आवाज़ उठेगी।”
इधर, बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने साफ कहा है कि “यह बैंक संविधान के तहत चलता है, भोजन व्यक्तिगत स्वतंत्रता है। हम किसी पर बीफ खाने का दबाव नहीं बना रहे, लेकिन रोक लगाने का विरोध हमारा अधिकार है।”
अब मामला सिर्फ दफ्तर की कैंटीन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ‘बीफ बनाम बैन’ की लड़ाई ने केरल की राजनीति में भी गरमी ला दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
