लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हुई तो गुस्साए शख्स ने फूंक डाला बैंक, लाखों का नुकसान

हावेरी 

एक शख्स लोन की एप्लीकेशन ख़ारिज होने से इतना गुस्साया कि उसने बैंक में ही आ लगा दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी शख्स के खिलाफ कगिनेल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसे भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम वसीम हजरतसाब मुल्ला है और वह रतिहल्ली का रहने वाला है।

मामला कर्नाटक राज्य के हावेरी जिले का है पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोन की जरूरत थी और इसके लिए वह बैंक गया। दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने शख्स को कर्ज देने से इनकार कर दिया। इससे वह शख्स इतना गुस्साया कि बैंक में ही आग लगा दी।

जिस बैंक में यह घटना हुई उसका नाम कैनरा बैंक है। इस शख्स ने कैनरा बैंक की हेदुगोंडा ब्रांच में लोन के लिए कई बार अप्लाई किया, लेकिन बार-बार मिले रिजेक्शन के बाद शख्स परेशान हो गया और उसने बैंक को ही आग के हवाले कर दिया आरोपी  वसीम गुस्से में बैंक पहुंचा और बैंक की एक खिड़की खोली और बैंक में पेट्रोल का छिड़िकाव किया। उसके बाद उसने बैंक में आग लगा दी। राहगीरों ने बैंक से धुआं उठते देखकर पुलिस और फायर-ब्रिगेड को सूचना दी।

चाकू से हमला करने की कोशिश
घटना को अंजाम देने के लिए शख्स ने रविवार का दिन चुना, जब ऑफिस में कोई भी मौजूद नहीं था। वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स वहां से भाग रहा था, लेकिन गांव के लोगों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान उसने लोगों पर चाकू से हमला करने का भी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

12 लाख रुपए का सामान राख 
पुलिस के अनुसार  आग लगने से करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पांच कंप्यूटर, पंखे, लाइट, पासबुक प्रिंटर, कैश काउंटिंग मशीन, दस्तावेज, CCTV समेत कैश काउंटर्स का नुकसान हुआ है।