Bharatpur Corona Update: भरतपुर में मिले 80 नए केस, जिला मुख्यालय पर हो रहा ज्यादा फैलाव

भरतपुर 

भरतपुर जिले में सोमवार को 80 कोरोना मरीज पाए गए। खास बात ये है कि भरतपुर जिला मुख्यालय पर संक्रमण का फैलाव ज्यादा हो रहा है जबकि जिले के अन्य हिस्सों में पाए जाने वाले रोजाना के कोरोना के मरीजों की संख्या डबल डिजिट तक अभी नहीं पहुंची है।

इस बीच भरतपुर में चिंता में डालने वाली सूचना यह है कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांचों की रफ़्तार बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाई  है जिसके  कारण कोरोना मरीजों का वास्तविक आंकड़ा सामने नहीं आ पा रहा है। वहीं कोरोना को लेकर लोग भी बहुत लापरवाही बारात रहे हैं।

 619 हुए एक्टिव केस
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज 80 कोरोना रोगियों को मिलकर अब भरतपुर जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर  619 हो चुकी है। सुखद बार ये है कि कोई भी कोरोना मरीज गंभीर स्थित में नहीं है।

ये है जिले का हाल

  • भरतपुर  64
  • बयाना    01
  • भुसावर   01
  • कामां     01
  • कुम्हेर    04
  • नदबई    04
  • रूपवास 04
  • अन्य      01
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?