युवा डॉक्टर्स की जेब खाली, सेवा भारी | जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इंटर्न्स के स्टाइपेंड बढ़ाने को DMA का सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

जम्मू 

डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मेडिकल इंटर्न्स की आर्थिक तंगी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। संगठन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती साकीन मसूद (इत्तो) को पत्र लिखकर इंटर्न्स के स्टाइपेंड में तात्कालिक बढ़ोतरी की मांग की है।

यदि आपने किया ये गुनाह तो दूर से ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल | RBI ला रहा है नया सख्त नियम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

डीएमए की ओर से यह पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी, नेशनल फैकल्टी डॉ. शेख़ अमीर और नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लिखा और हस्ताक्षरित किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि –

  • मेडिकल इंटर्न्स मरीजों की सेवा और पब्लिक हेल्थ सिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन उन्हें मिलने वाला स्टाइपेंड बेहद कम है।

  • कई राज्यों में पहले ही इंटर्न्स का मानदेय बढ़ा दिया गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह संशोधन अब तक नहीं हुआ है।

  • इस असमानता के चलते युवा डॉक्टर न केवल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं बल्कि असंतोष भी बढ़ रहा है।

डीएमए ने मांग की है कि सरकार स्टाइपेंड में पर्याप्त बढ़ोतरी कर जल्द घोषणा करे ताकि इंटर्न्स का मनोबल बढ़े और प्रदेश की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने कहा—
“हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस लंबे समय से लंबित मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई करेंगे।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘सब के लिए खिलौने’

यदि आपने किया ये गुनाह तो दूर से ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल | RBI ला रहा है नया सख्त नियम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम

राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें