शिमला
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार का दिन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) पर सियासी गर्मी से भरा रहा। विधानसभा के मानसून सत्र में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर जोरदार बवाल हुआ। बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी के बाद सदन से वॉकआउट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने डीए जारी ना करने के पीछे सरकारी की लाचारी बताई।
मानसून सत्र की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बीजेपी विधायक नारे लगाते हुए वेल में उतर आए। ‘कर्मचारियों के साथ धोखा बंद करो’, ‘डीए दो, वादे निभाओ’ जैसे नारे गूंजे और देखते ही देखते पूरा सदन तनावपूर्ण हो गया। स्पीकर की कई बार की समझाइश के बावजूद माहौल शांत नहीं हुआ और अंततः विपक्षी विधायक वॉकआउट कर गए।
विपक्ष का हमला: ‘वादों से मुकर गई सरकार’
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मई के बजट सत्र में खुद मुख्यमंत्री ने लंबित डीए जारी करने का ऐलान किया था, लेकिन अब वित्तीय संकट का बहाना बनाकर पीछे हट रहे हैं।
भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सवाल उठाया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक की तीन किश्तों में कुल 11% डीए कर्मचारियों को मिलना बाकी है। उन्होंने सीधा पूछा – ‘सरकार बताए कि आखिर कब तक मिलेगा कर्मचारियों का हक?’
वहीं, विधायक विक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बजट भाषण में जनता को गुमराह कर चुके हैं और अब सदन में भी भ्रम फैला रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताई ये लाचारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माना कि डीए देना सरकार की जिम्मेदारी है, मगर प्रदेश की मौजूदा माली हालत नाजुक है।
उन्होंने कहा –
“ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने से केंद्र से मिलने वाली अनुदान राशि घट गई है।”
“पूर्व सरकार के वक्त जहां 10 हजार करोड़ की रेवेन्यू डिफिसिट ग्रांट मिलती थी, वहीं अब यह घटकर सिर्फ 3200 करोड़ रह गई है।”
“हमने पिछली सरकार के छोड़े हुए बकाए डीए का भुगतान किया है। चरणबद्ध तरीके से शेष डीए भी दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही वित्तीय हालात संभलेंगे, कर्मचारियों को उनका लंबित डीए जरूर मिलेगा।
वॉकआउट के बाद भी चला प्रश्नकाल
मुख्यमंत्री के बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने फिर नारेबाजी तेज कर दी। “सरकार मुर्दाबाद”, “कर्मचारी जिंदाबाद” के नारों के बीच बीजेपी विधायक सदन से बाहर चले गए।
हालांकि, वॉकआउट के बाद भी प्रश्नकाल जारी रहा और स्पीकर ने कार्यवाही को सामान्य रूप से आगे बढ़ा दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
किसानों की मेहनत पर डाका | 95 हज़ार कैश लेते ही एसीबी ने पटवारी को दबोचा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM हाउस में हमला | जनसुनवाई के दौरान हुई घटना
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान | अब सफर के दौरान इस गलती पर लगेगा जुर्माना, यात्रियों पर कसा शिकंजा
राजस्थान में इन अफसरों की बदली किस्मत | लंबा इंतजार खत्म, अब सीधी एंट्री IAS में
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें