घटना के बाद राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में बेडों को रिजर्व किया गया है। देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के तीन ग्लेशियर वैज्ञानिकों की टीम चमोली जाएगी। टीम में डॉ मनीष मेहता, डॉ विनीत कुमार, डॉ समीर कल सुबह धौलीगंगा ग्लेशियर की पड़ताल को जा रहे हैं। टीम लंबे समय से धौलीगंगा, द्रोणागिरी, रेणी गांप के ग्लेशियर पर काम कर रही है।जिला प्रशासन ने नदी किनारे सभी लोगों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी तैनात कर दी गई है। डीएम, एसपी मौके पर हैं। जिला आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अर्लट है।