गुरुग्राम
आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी के लिए उपलब्ध कराते थे बैंक खाते
हरियाणा (Haryana) की गुरुग्राम (Gurugram) साइबर पुलिस ने साइबर ठगी (cyber fraud) के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक डिप्टी मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच में पता चला कि PNB के डिप्टी मैनेजर ने बिना मौके पर जाए ही केवाईसी कर दी और खाता खोल दिया।
गिरफ्तार किए गए डिप्टी मैनेजर का नाम विश्वास कुमार है और वह उत्तरप्रदेश (UP) में पंजाब नेशनल बैंक की कायमगंज (Kaimganj) शाखा जिला फर्रूखाबाद (Farrukhabad) में नियुक्त है। जबकि दूसरे आरोपित का नाम रोहित शर्मा निवासी मोहल्ला गोविंद दास अलीगंज (Aliganj) जिला एटा (Etah) है। साइबर ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता रोहित शर्मा का था। रोहित ने PNB के डिप्टी मैनेजर की मिलीभगत से छह महीने पहले नोएडा (Noida) के सदरपुर के फर्जी पते पर फर्म के नाम पर खाता खुलवाया था। PNB के डिप्टी मैनेजर विश्वास ने बिना मौके पर जाए ही केवाईसी कर दी और खाता खोल दिया। रोहित ने एक लाख रुपये लेकर एक अन्य आरोपित के माध्यम से साइबर ठगों को यह बैंक खाता बेच दिया।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 19 जून को एक व्यक्ति ने साइबर थाना ईस्ट में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उनसे एक करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ठगी की एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि सात अलग-अलग बैंक खातों में गई थी। इससे पहले इस केस में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहित के खाते में ठगी की राशि में से 44 लाख रुपये गए थे। इस खाते में छह महीने में सात करोड़ 19 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। साइबर पुलिस ने बताया कि विश्वास दस साल से पीएनबी की अलग-अलग ब्रांचों में तैनात था। यह डेढ़ साल पहले ही कायमगंज की शाखा में तैनात हुआ था।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा; महंगाई भत्ते में इजाफ़ा | अब इतनी हो जाएगी सैलरी
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
राज्य के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
