सोनीपत
हरियाणा में सोमवार दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात की खबर आ रही है। बदमाश बैंक में कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों पर हमला कर करीब बीस लाख रुपए लूट ले गए।
लूट की यह वारदात सोनीपत में साईं मंदिर रोड स्थित वसुंधरा गार्डन के पास सोमवार दोपहर को हुई। तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कलेक्शन कंपनी के कर्मचारियों पर डंडे से हमला कर उन्हें बाइक से गिरा दिया और उनका 20 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अपनी बाइक को सड़क की दूसरी साइड खड़ी कर दी थी और लूट करने के बाद उसी बाइक से साईं पुरम कॉलोनी से होकर भाग गए। गांव मुकीमपुर निवासी शशि कुमार और नवीन कुमार ब्रिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी हैं। यह कंपनी कारोबारियों से रुपयों का कलेक्शन करती हैं और बैंक में उनके खातों में जमा करवाती है।
सोमवार दोपहर को दोनों कर्मचारी अलग-अलग स्थानों से रुपए लेकर बैंक जा रहे थे। उन्होंने आईटीआई चौक के पास वसुंधरा गार्डन के सामने एक डिलीवरी कंपनी से भी तीन लाख रुपये लिए थे। वह रुपए लेकर बाइक से थोड़ी दूर ही चले थे कि सड़क पर खड़े एक युवक ने हाथ देकर उनकी बाइक को रुकवा लिया। बाइक साइड में करते ही उसका दूसरा साथी भागते हुए आया और डंडे से हमला कर दिया। इससे वह दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान दोनों आरोपी उनका रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। एक कलेक्शन एजेंट उनके पीछे भी भागा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।
इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। शशि कुमार ने बताया कि बैग में 20 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि थी। आईपीएस अधिकारी दीप्ति गर्ग और डीएसपी वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
भरतपुर में बड़ी वारदात: पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाश हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूट ले गए दो लाख
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी
7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला
अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी
पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई
अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए
अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा
