हरियाणा DSP की बेटी एंजेलिना बनी ‘मिस टीन यूनिवर्स’

रोहतक 

हरियाणा के रोहतक जिले के DSP गोरखपाल राणा की बेटी एंजेलिना राणा ने ‘मिस टीन यूनिवर्स’ का खिताब जीत लिया है। 31 अगस्त को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तीन स्तरीय प्रतियोगिता में एंजेलिना को यह खिताब मिला।

अपने पिता के साथ एंजेलिना

मुंबई से लौटने पर रोहतक की ऑफिसर कॉलोनी स्थित अपने पिता को मिले सरकारी आवास पर डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल राणा की बेटी एंजेलिना राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा से 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया था।‌ तीन कैटेगरी थी- मिस टीन, मिस और मिसेज यूनिवर्स। देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 30 प्रतिभागी चुने गए थे। 30 से 15 लड़कियां सिलेक्ट हुईं। 15 में से 5 और आखिर में 5 में से विनर बनी एंजेलिना राणा।

तीन स्तरों पर हुई पूरी प्रतियोगिता
एंजेलिना राणा ने बताया कि एक महीना पहले उसने यूट्यूब पर इस प्रतियोगिता के बारे में जाना। फिर मन में इसमें हिस्सा लेने की ललक जगी तो तैयारी शुरू कर दी। एक माह में प्रतियोगिता के लिए कई तरह के पड़ाव पार किए। प्रतियोगिता के लिए सबसे पहले सिलेक्शन का पड़ाव पार किया। इंटरव्यू हुआ, जिसमें कुछ सवाल पूछे गए। आखिर में 31 अगस्त को मुंबई में रात करीब साढ़े 9 बजे जब स्टेज से अनाउंस हुआ कि एंड द विनर इज एंजेलिना राणा फ्रॉम हरियाणा, तो मैं यकीन नहीं कर पाई।

जजमेंट में अनेक तरह की बातें नोटिस होती हैं
प्रतियोगिता की जजमेंट में अनेक तरह की बातें नोटिस की जाती हैं। जैसे प्रतिभागी का आत्मविश्वास, अनुशासन किस लेवल का है। किस टाइम ज्वॉइन करके किस टाइम एग्जिट हुआ। प्रस्तुतिकरण खास तौर पर देखा जाता है। इन सभी पैरामीटर पर सभी प्रतिभागियों को जज किया गया और इसमें मुझे पहला स्थान मिला।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?