हरियाणा (Haryana) में HCMSA हड़ताल के बीच PG रेज़िडेंट्स को बिना सुपरविजन सिविल अस्पताल भेजने के आदेश पर DMA इंडिया भड़का। NMC और मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप की मांग। DRP उल्लंघन और मरीज-सुरक्षा संकट पर तीखी आपत्ति।
चंडीगढ़
हरियाणा में HCMSA की हड़ताल चल रही है और इसी बीच सरकार ने PG रेज़िडेंट्स को सीधे सिविल अस्पतालों में धकेलने का जो आदेश निकाला है, उसने मेडिकल बिरादरी को बुरी तरह भड़का दिया है।
डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (DMA India) ने इस कदम को गंभीर अकादमिक नुकसान, मरीज-सुरक्षा संकट और DRP का साफ उल्लंघन करार देते हुए मुख्यमंत्री और NMC चेयरमैन से तुरंत दख़ल की मांग की है।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास, महासचिव डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ. भानु कुमार और महिला विंग सचिव डॉ. प्रियांशु शर्मा ने साफ कहा कि PG रेज़िडेंट्स को बिना सुपरविजन भेजना न मेडिकल साइंस मानता है, न NMC.
PGs को ट्रेनिंग चाहिए… सरकारी एक्सपेरिमेंट नहीं
DMA ने चेताया कि NMC-मान्यता प्राप्त PG प्रशिक्षण एक तय संरचना में चलता है —स्पेशियलिटी सुपरविजन, ICU-EM ड्यूटी, डिपार्टमेंटल रोटेशन और थीसिस वर्क।
PGs को सिविल अस्पतालों में भेजने से
- सुपरवाइज़्ड स्किल-ट्रेनिंग खत्म
- मूल संस्थानों में मरीज-देखभाल चरमराई
- अकादमिक शेड्यूल बिखर गया
DMA इंडिया ने इसे ट्रेनिंग पर सीधा प्रहार बताया।
DRP का खुला उल्लंघन—PGs को बिना सीनियर सुपरविजन में काम?
जिन अस्पतालों में DRP लागू है, वहां PGs को केवल सीनियर मेडिकल ऑफिसर/कंसल्टेंट की निगरानी में ही काम कराया जा सकता है। लेकिन फिलहाल स्थिति यह है—
- सीनियर डॉक्टर नहीं
- सुपरविजन नहीं
- पूरा मेडिको-लीगल जोखिम PGs पर
- और मरीज-सुरक्षा की डोर हवा में लटकती हुई
DMA ने इसे अनुचित, असुरक्षित और नियमों के प्रतिकूल कहा।
DMA INDIA की तीन सख़्त माँगें
- PGs को सिविल अस्पताल भेजने के सभी आदेश तुरंत रद्द हों।
- PGs को उनके मूल विभाग में ही रखा जाए ताकि NMC-अनुरूप ट्रेनिंग जारी रहे।
- DRP के अनुसार बिना सीनियर सुपरविजन कोई PG ड्यूटी न करे।
DMA इंडिया का सख़्त शब्दों में संदेश
“यह मामला सिर्फ PGs का नहीं—यह मरीज की सुरक्षा, मेडिकल शिक्षा और कानून के पालन से सीधा जुड़ा है। सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दुनिया ने माना दीपावली का तेज | यूनेस्को ने भारत के महापर्व को दिया ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा
8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है
भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
