राजकोट
गुजरात के राजकोट में शनिवार को नाना मावा रोड पर स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग जाने से 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बारह बच्चे शामिल हैं। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मालिक, संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। अभी भी बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। आग ने धीरे-धीरे ने पूरे गेमजोन परिसर को चपेट में ले लिया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
आग लगने से पूरे इलाके चीख-पुकार मच गई। आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। शव इतना जल गए हैं कि उनकी पहचान संभव नहीं है। अब डीएनए जांच के जरिए उनकी पहचान की जाएगी। गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे जो मौतें हुई हैं, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे। पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव के मुताबिक पूरा गुंबद ही लोगों पर ढह गया था, जिससे लोग बाहर नहीं भाग सके।
राजकोट आग की घटना पर राजकोट कलेक्टर प्रभा जोशी ने कहा कि हमें शाम करीब 4.30 बजे कॉल आया था। गेमिंग जोन में अस्थायी संरचना ढह गया था। करीब 2 घंटे पहले आग पर काबू पा लिया गया था। मलबा हटाया जा रहा है। हम सीएम के लगातार संपर्क में हैं। पुलिस गेम जोन के मैनेजर की भी तलाश कर रही है। पता चला है कि इस गेम जोन के एक हिस्से में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसके दौरान दो दिन पहले शार्ट सर्किट की वजह से गेम जोन को बंद कर दिया गया था। हालांकि, एक दिन बाद गेम जोन को फिर से खोल दिया गया। जिसके दौरान दो दिन पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से गेम जोन को बंद कर दिया गया था। हालांकि एक दिन बाद गेम जोन फिर से खुल गया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें