नई दिल्ली
केन्द्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। केन्द्र सरकार इसी माह महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ने 1 जुलाई 2021 से केन्द्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR को फिर से लागू करने की घोषणा कर रखी है, लेकिन इनकी पिछली तीन किश्तों को लेकर मामला अटका हुआ है। सरकार इसी महीने महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) पर निर्णय लेने के लिए एक अहम बैठक करने जा रही है। इसकी डेट भी फिक्स कर दी गई है।
सूत्रों ने ‘नई हवा’ को बताया कि केन्द्र सरकार कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था National Council Of JCM के साथ बैठक करने जा रही है। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारियों के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक 26 जून को होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद केंद्र के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) पर निर्णय हो जाएगा। केन्द्रीय कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था ने इस बैठक की पुष्टि की है। ‘National Council Of JCM’ के सचिव (स्टाफ) शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे। आपको बता दें कि DA और DR पर फैसले को लेकर पहले ये बैठक 8 मई 2021 को होनी थी। लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया।
महंगाई भत्ता बैठक का मुख्य एजेंडा
प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा केन्द्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान करना है। इसी के साथ केन्द्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को DR का लाभ देने पर भी इस दौरान विचार किया जाएगा। शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों और केन्द्र के रिटायर्ड कर्मचारियों के DA और DR के एरियर के भुगतान पर बातचीत करेंगे। ये एरियर 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का बकाया है।
जल्द ही खुशखबरी की उम्मीद
मिश्रा ने उम्मीद जताई कि केन्द्रीय कर्मचारियों और केन्द्र के रिटायर्ड कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि DA और DR को लेकर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कैबिनेट सचिव का रुख काफी सहयोगात्मक रहा है। इसलिए ‘National Council Of JCM’ को इस बैठक से 1.12 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों औश्र पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
- भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
- एम.एस.जे.कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
- खून से लिखी गई बर्बरता की कहानी: जीजा ने वकील को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतारा | वजह जानकर दहल जाएगा दिल
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत