नई दिल्ली
केन्द्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। केन्द्र सरकार इसी माह महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ने 1 जुलाई 2021 से केन्द्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR को फिर से लागू करने की घोषणा कर रखी है, लेकिन इनकी पिछली तीन किश्तों को लेकर मामला अटका हुआ है। सरकार इसी महीने महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) पर निर्णय लेने के लिए एक अहम बैठक करने जा रही है। इसकी डेट भी फिक्स कर दी गई है।
सूत्रों ने ‘नई हवा’ को बताया कि केन्द्र सरकार कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था National Council Of JCM के साथ बैठक करने जा रही है। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारियों के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक 26 जून को होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद केंद्र के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) पर निर्णय हो जाएगा। केन्द्रीय कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था ने इस बैठक की पुष्टि की है। ‘National Council Of JCM’ के सचिव (स्टाफ) शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे। आपको बता दें कि DA और DR पर फैसले को लेकर पहले ये बैठक 8 मई 2021 को होनी थी। लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया।
महंगाई भत्ता बैठक का मुख्य एजेंडा
प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा केन्द्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान करना है। इसी के साथ केन्द्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को DR का लाभ देने पर भी इस दौरान विचार किया जाएगा। शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों और केन्द्र के रिटायर्ड कर्मचारियों के DA और DR के एरियर के भुगतान पर बातचीत करेंगे। ये एरियर 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का बकाया है।
जल्द ही खुशखबरी की उम्मीद
मिश्रा ने उम्मीद जताई कि केन्द्रीय कर्मचारियों और केन्द्र के रिटायर्ड कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि DA और DR को लेकर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कैबिनेट सचिव का रुख काफी सहयोगात्मक रहा है। इसलिए ‘National Council Of JCM’ को इस बैठक से 1.12 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों औश्र पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
- Ratan Tata Passes Away: भारत ने खो दिया अपना ‘रतन’, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में डूबा देश
- जयपुर के बजाज नगर थाने में वकीलों से मारपीट, गुस्साए वकीलों ने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का किया घेराव | पुलिस कमिश्नर ने SI को किया निलंबित, SHO के खिलाफ भी हो सकता है एक्शन
- भरतपुर में लोकमाता अहिल्याबाई के 300वीं जन्म जयंती वर्ष समारोह का आयोजन | ABRSM का कार्यक्रम
- रूप कंवर सती कांड: 37 साल बाद आया फैसला, सभी 8 आरोपी बरी, बताई ये वजह | पति की चिता में जलाई गई थी 18 साल की युवती
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का आह्वान
- जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 में जयपुर के पुलकित प्रजापत और जोधपुर के रूद्र प्रताप का जलवा
- राष्ट्रीय सीनियर महिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर की नीतू शर्मा का राजस्थान की टीम में चयन | भरतपुर के क्रिकेट इतिहास में किसी महिला खिलाड़ी का पहली बार प्रदेश की सीनियर टीम में चयन
- ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
- वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
- हरियाणा में भाजपा की जीत पर भरतपुर में बंटी मिठाई