भरतपुर
बयाना-भरतपुर रेल मार्ग के बीच सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक दौड़ती हुई मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई और इंजन मालगाड़ी के एक हिस्से को लेकर पूरी रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ता रहा।
यह मालगाड़ी गुजरात से तुगलकाबाद जा रही थी। इसी दौरान अचानक सालाबाद स्टेशन के पास इंजन से पांचवें डिब्बे के पीछे से दो टुकड़ों में बंट गई। नतीजतन मालगाड़ी का इंजन अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ता रहा और बाकी डिब्बे पीछे छूट गए।
इंजन एक हिस्से को लेकर करीब दो किलोमीटर आगे तक निकल गया। इस पर सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास गेटमैन और कीमैन ने ट्रेन के लोको पायलट को फोन कर घटना की सूचना दी। और कीमैन ने बिना इंजन के दौड़ रहे डिब्बों को पटरी पर गिट्टी लगाकर रोका। ट्रेन का लोको पायलट 2 किलोमीटर वापस इंजन लाया और तब जाकर पीछे छूटे मालगाड़ी के कोच वापस इंजन से जोड़े जा सके।
दरअसल गेटमैन और कीमैन ने हरी झंडी दिखाकर इंजन वाले हिस्से को आगे निकाल दिया। तब तक यह पता नहीं चल सका कि मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई है। और इंजन वाला हिस्सा आगे निकल गया है। लेकिन थोड़ी देर बाद बिना इंजन के जब मालगाड़ी के बाकी डिब्बे आते हुए दिखे तो माजरा समझ में आया। गेटमैन और कीमैन ने तुरंत ट्रेन के लोको पायलट को फोन कर डिब्बे पीछे छूटने (ट्रेन पार्ट) की सूचना देकर रुकवाया। सूचना पाकर लोको पायलट मालगाड़ी के इंजन और उससे जुड़े चार डिब्बों को वापस करीब दो किलोमीटर तक लेकर आया। तब जाकर पीछे छूटे डिब्बों को इंजन से जोड़ा जा सका।
7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला
PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी
अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO
देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome