पति-पत्नी और बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर की खुदकुशी

पटना

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

बिहार के सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  इस वक्त की बड़ी खबर। जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना 12 मार्च की  रात की बताई जा रही है। यह परिवार राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहता था। इसी घर में  पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके  मिले। इनमें मिश्री लाल साह, उनकी पत्नी रेणु देवी 45 वर्ष, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटा शामिल है। पुलिस इसे फ़िलहाल सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। अभी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चल सकेगा।

ग्रामीणों ने इनकी सूचना मुखिया मो तस्लीम को दी। इसके बाद मुखिया सहित अन्य लोग घर कर बाहर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे। घर का एक कमरा भीतर से बंद था। लोगों ने खिड़की से देखा तो पांच लोगों का शव रस्सी के फंदे से लटक रहे थे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर एसपी मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुशांत कुमार चंचल सहित डीएसपी रामानंद कौशल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS