देशी बैंकों में विदेशी पूंजी का इंजेक्शन, अब बदलेगा बैंकिंग का चेहरा | सरकार 49% तक FDI की इजाज़त देने की तैयारी में, RBI से मंथन जारी

नई दिल्ली 

भारत सरकार जल्द ही सरकारी बैंकों (Government Banks) में विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 20% से बढ़ाकर 49% करने की योजना पर काम कर रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बीच पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही है। हालांकि अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

कुर्सियां घूमीं, अफसर चकराए | दो दिन में फिर से बदल गई RAS ट्रांसफर लिस्ट, अजमेर-दौसा का हॉट रूट बना सुर्खियों में

बढ़ती विदेशी दिलचस्पी, निवेशकों की कतार

पिछले कुछ समय में भारत के बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ी है।

  • दुबई की एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने हाल ही में 3 अरब डॉलर का निवेश कर RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदी है।

  • जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने 1.6 अरब डॉलर में YES बैंक में 20% हिस्सेदारी ली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24.99% कर दिया गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर सरकारी बैंकों में भी विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाई जाती है, तो उन्हें पूंजी जुटाने में आसानी होगी और बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा (competition) बढ़ेगी।

प्राइवेट बैंकों से अंतर घटाने की कोशिश

फिलहाल प्राइवेट सेक्टर बैंकों में विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा 74% है, जबकि सरकारी बैंकों में यह सीमा केवल 20% है। प्रस्तावित बदलाव इस अंतर को घटाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया —

“यह कदम विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पैदा करेगा और सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाएगा।”

सरकार की हिस्सेदारी 51% से नीचे नहीं जाएगी

सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव सिर्फ विदेशी पूंजी आकर्षित करने का प्रयास है — सरकार अपनी हिस्सेदारी 51% से कम नहीं करेगी।
वर्तमान में केंद्र सरकार सभी 12 सरकारी बैंकों में 51% से अधिक हिस्सेदारी रखती है।
इन बैंकों के पास 171 ट्रिलियन रुपये (करीब 1.95 ट्रिलियन डॉलर) के एसेट्स हैं, जो पूरे भारतीय बैंकिंग सेक्टर के 55% हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पैंट की जेब से निकली रिश्वत की रकम | तहसील में एसीबी का छापा, तहसीलदार के नाम पर अफसर 90 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

 किस बैंक में कितना विदेशी निवेश?

स्टॉक एक्सचेंज के आँकड़ों के मुताबिक —

  • केनरा बैंक में सबसे अधिक विदेशी निवेश (करीब 12%) है।

  • यूको बैंक में विदेशी निवेश लगभग शून्य के बराबर है।

RBI की सतर्कता और सुरक्षा कवच

RBI ने हाल के महीनों में बैंकिंग सेक्टर में कई नियामक सुधार (regulatory reforms) किए हैं। अब केंद्रीय बैंक विदेशी बैंकों को भारतीय प्राइवेट बैंकों में बड़ी हिस्सेदारी की अनुमति देने को लेकर भी अधिक लचीला रुख अपना रहा है।
हालांकि, RBI यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी विदेशी निवेशक के पास 10% से अधिक वोटिंग अधिकार न हों, ताकि किसी एक पक्ष को बैंक के निर्णयों पर पूर्ण नियंत्रण न मिल सके।

एक्सपर्ट व्यू

बैंकिंग विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारी बैंक अभी भी एनपीए (Non-Performing Assets) और कम रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाएँ खोलने और सामाजिक योजनाओं के तहत लोन वितरण जैसी सरकारी जिम्मेदारियाँ उन्हें प्राइवेट बैंकों के मुकाबले कमजोर बनाती हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पैंट की जेब से निकली रिश्वत की रकम | तहसील में एसीबी का छापा, तहसीलदार के नाम पर अफसर 90 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा

कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़

बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा

सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें